महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
X


चित्तौड़गढ़। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत विगत एक सप्ताह से अधिक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की कड़ी में सोमवार को खातर महल गांधी चौक से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो सदर बाजार गोलप्याऊ चौराहा, सुभाष चौक राणा सांगा बाजार चंद्रलोक सिनेमा से होते हुए श्री विद्यासागर जैन मांगलिक धाम पहुंची जहां मुख्य समारोह आयोजित हुआ। शोभायात्रा में सबसे आगे गजराज पर जैन समाज के नौनिहाल जैन धर्म की ध्वजा लहरा रहे थे, उनके पीछे अश्वों की कतार जिन पर बच्चे और युवा सवार होकर जैन धर्म ध्वजा हाथों में लिए हुए भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो को गुंजायमान कर रहे थे। इनके पीछे शोभायात्रा में अहिंसानगर विद्यालय के विद्यार्थी बैनर लगाकर पंक्तिबद्ध होकर भगवान महावीर स्वामी की स्तुति करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा से पूर्व श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल द्वारा सामूहिक नवकारसी का कार्यक्रम खातर महल में रखा गया तत्पश्चात गांधी चौक से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा के प्रारंभ से ही बड़ी संख्या में पुरुष श्वेत वस्त्रों में चल रहे थे वहीं महिलाएं केसरिया रंग की चुनड़ ओढ़े शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। शोभायात्रा में जैन समाज की स्त्रियों और पुरुषों ने त्रिशला नंदन वीर की, जय बोलो महावीर की, वंदे वीरम जय महावीरम, महावीर स्वामी की जय के जयकारों से वातावरण को धर्ममय बना दिया। शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी का विशाल चित्र बग्गी पर शोभायमान था। मूर्तिपूजक संघ के वरघोड़ा में और दिगंबर समाज द्वारा वेदी जी में भगवान बिराज कर शोभायात्रा में शामिल हुए। महिलाओं का समूह भगवान महावीर स्वामी के भजनों की स्तुति करता हुआ चल रहा था।  शोभायात्रा का मार्ग में ओम प्रकाश लड्ढा के नेतृत्व में किराना व्यापार संघ, भरत जागेटिया अनिल इनाणी, जानकी लाल भंडारी के नेतृत्व में माहेश्वरी समाज, कन्हैया लाल खटीक के नेतृत्व में खटीक समाज,राव नरेंद्र सिंह विजयपुर के नेतृत्व में जौहर स्मृति संस्थान,राधेश्याम आमेरिया के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिक मंच, सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के सानिध्य में जिला कांग्रेस कमेटी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सागर सोनी नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लोकेश सेठिया परिवार, सम्यक प्रेरणा, जैन सोशल ग्रुप,महावीर युवा संगठन, श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल, आदि ने स्वागत द्वार लगाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विद्यासागर जैन मांगलिक धाम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव  की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन समाज सदैव नैतिक मूल्यों और सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहता है, चाहे वो रक्तदान का कार्यक्रम हो चाहे रन फॉर अहिंसा हो, चाहे सामाजिक एकता को प्रदर्शित करने वाला जैन मेला हो। उन्होंने कहा कि हम सभी भगवान महावीर के संदेशों को जीवन में अपना लें तो न केवल स्वयं का अपितु परिवार और देश का भी उद्धार हो सकेगा। जिला कलेक्टर पोसवाल ने श्री महावीर जैन मंडल के तत्वाधान में आयोजित महावीर जन्म कल्याणक महोसव कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष जाडावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैन समाज सदैव जनकल्याणकारी सेवा कार्यों में अग्रणी रहता है और महिलाएं और युवा भी सक्रिय रहकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि युवाओं में सेवा कार्यों के प्रति जागरूकता उन्हें संस्कारित और सुयोग्य बनाएगी जिससे न केवल परिवार और समाज का अपितु देश का भी भला होगा। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने जैन समाज के सिद्धांतो को विश्व के श्रेष्ठ सिद्धांत बताते हुए कहा कि हम सभी को व्यवहारिक रूप से अपने जीवन में इन सिद्धांतो को अपनाना होगा तभी हमारी उनकी जयंती मानना सार्थक हो पाएगा। मंच पर संरक्षक मंडल के अशोक मेहता, चंद्रसिंह कोठारी, पारस जैन, अजीत ढीलीवाल, संपत डांगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से किया गया। अतिथियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर  के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। तप चक्रेश्वरी परम पूज्या साध्वी अरुणप्रभा म सा ने अपने प्रवचन में जैन धर्म को विज्ञान से जोड़ते हुए कहा कि धर्म सभी को एक दूसरे से जोड़ता है और विज्ञान उसकी प्रमाणिकता को सिद्ध करता है। धर्म और विज्ञान के समन्वय से ही जीवन आनंदमय और खुशहाल बनता है। हमें भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू कर उनके संदेशों को व्यवहारिक रूप से अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में गुरु कीर्ति म सा ने भी प्रवचन दिया। ।कार्यक्रम में साध्वी गुरुनिधि म सा और अरुणकीर्ति म सा विराजित रहे। स्वागत उद्बोधन में मंडल अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के कार्यक्रमों में जैन समाज के सभी बंधुओं के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल, श्री महावीर जैन महिला मंडल, श्री महावीर युवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए सहयोग और विश्वास बनाए रखने का अनुरोध किया। अतिथियों का स्वागत मेवाड़ी पाग धारण करवाकर, जैन उपरना पहनाकर किया गया और स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा कनक जैन और सुधीर जैन ने किया। अजीत नाहर, रतनलाल बोहरा, विपिन नाहर, अनिल पटवारी आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में मंडल महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। भगवान महावीर स्वामी के संदेश जीओ और जीने दो को आत्मसात करते हुए नगर के जितेंद्र जैन ने महावीर इंटरनेशनल देहदान और नेत्रदान प्रभारी नवनीत मोदी और प्रकाश पोखरना की प्रेरणा से देहदान का संकल्प पत्र भरा जिनका समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने मेवाड़ी पाग पहनाकर और माल्यार्पण कर उनके संकल्प की सराहना की।

Next Story