माली युवा सेवा समिति द्वारा किया भव्य शोभायात्रा का आयोजन 

माली युवा सेवा समिति द्वारा किया भव्य शोभायात्रा का आयोजन 
X

चित्तौडगढ माली युवा सेवा समिति चित्तौडगढ़ के अध्यक्ष रामचन्द्र माली (छोटूमाली) पार्षद ने बताया कि आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो शोभायात्रा बंुदीरोड से प्रारम्भ होकर ज्योतिबा फुले सर्कल पहूंची जहॉ पर जनप्रतिनिधियों द्वारा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और समाज के वरिष्ठजनो द्वारा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 
शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः पावटा चौक से हजारेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भाग लेने वाले श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। शेाभायात्रा में 2 उॅट, 11 घोडे आकर्षण का केन्द्र रहे व बग्गी में ज्योतिबा फुले का चित्र लगा हुआ था जिसमें शहर के गणमान्य लोगों द्वारा पुष्पवर्षा की गई, सब्जी मंडी के बाहर लगी प्रतिमा पर गोविन्द फ्लावर द्वारा विशेष सजावट की गई। 
उक्त शोभायात्रा की आयोजन समिति में समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र उर्फ छोटु माली पार्षद, देवराज माली, कन्हैयालाल माली, पन्नालाल माली, अर्जुन माली, अजय माली, अनिल माली, कमलेश माली, रतन माली, शंकर माली, ओमप्रकाश माली, नितेश माली, कन्हैयालाल माली, बाबु माली, रविशंकर माली, ओमप्रकाश माली सहित समिति के कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित रहे। 

Next Story