हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
X


चित्तौड़गढ़। विहिप बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के चंदेरिया कस्बे में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। विहिप जिला अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव बजरंग दल का राष्ट्रव्यापी प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इस वर्ष कार्यक्रम के स्वरुप में एक शोभयात्रा एवं श्री राम दरबार की एवं भव्य महाबली हनुमान की एक सजीव झांकी के साथ शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जिला मंत्री अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि नगर में स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा गणेश चौक चंदेरिया पर समाप्त हुई। जगदीश चंद्र मेनारिया ने बताया कि कस्बे में सालो पश्यात अखाड़ा प्रदर्शन हुआ जो मुख्य आकर्षण रहा एवं हनुमान जी की सजीव झांकी कस्बे भर में आकर्षण का केंद्र रही। नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा से भव्य शोभायात्रा एवं झांकियो का स्वागत नगर वासियो द्वारा किया गया। किशन पिछोलिया ने  बताया कि अंत में सभी को हनुमान चालीसा पुस्तको का वितरण कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं महाआरती के पश्यात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान योगेश दशोरा, जयदेव योगी, सज्जन सिंह, राहुल गुर्जर, पवन गोस्वामी, मोहित अरोड़ा, विक्रम गवारिया, मुरली वैष्णव, वीरेंद्र सिंह, पंकज वैष्णव, पार्षद अविनाश शर्मा, मनोज साहू आदि कार्यकर्ता एवं सेकड़ो की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।
 

Next Story