पौत्र की पत्नी ने 85 साल की महिला को पीटा, गाली-गलौच की

X
By - Bhilwara Halchal |2 March 2024 3:23 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। धापड़ा गांव की एक 85 साल की महिला के साथ उसी के पौत्र की पत्नी ने न केवल गाली-गलौच, बल्कि मारपीट भी की। इस घटना को लेकर पुलिस ने बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
करेड़ा पुलिस ने बताया कि धापड़ा गांव निवासी दाखू 85 पत्नी दुल्हे सिंह रावत ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह सुबह 11 बजे घर पर ही थी। उसके पौत्र भीमसिंह की पतनी मंजू ने कहा कि आपने बकरियों को खुला छोड़ दिया। बकरियां चारा खा गई। इसे लेकर मंजू ने दाखु देवी के साथ झगड़ा कर गाली-गलौच और मारपीट कर दी। इससे दाखू को चोटें आई। पुलिस ने दाखू की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
Next Story