इम्यूनिटी बूस्ट करता है चकोतरा ,जानें फायदे

इम्यूनिटी बूस्ट करता है चकोतरा ,जानें फायदे
X

 उत्तराखंड की खूबसूरती का लगभग हर व्यक्ति दिवाना है, लेकिन क्या आपने यहां के फलों का स्वाद चखा है? यहां आपको कई रसीले फल की वैरायटीज मिल जाएंगी, इन फलों में चकोतरा भी एक ऐसा फल है जो स्वाद और सेहत से भरपूर होता है. नींबू की तरह दिखने वाला यह फल विटामिन सी से भरपूर होता है. इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत की जा सकती है. साथ ही यह पाचन संबंधी परेशानियों के लिए भी बेस्ट माना जाता है. आइए जानते हैं चकोतरा के सेवन से शरीर को होने वाले लाभ के बारे में-

चकोतरा के फायदे- 

चकोतरा दिल को स्वस्थ रखने में प्रभावी होता है. इसके सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट की जा सकती है. साथ ही यह मसल्स में होने वाली परेशानी को कम कर सकता है.

दिल को रखे स्वस्थ 

चकोतरा के सेवन से हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है. इसकी खटास और मिठास आपके दिल के मसल्स को स्वस्थ रखने में प्रभावी है. चकोतरा में हमारे शरीर को मिलने वाले मिनरल्स और विटमिन्स दिल को स्वस्थ रखने में प्रभावी माने जाते हैं. 

इम्यूनिटी को करता है बूस्ट

विटामिन सी से भरपूर चकोतरा दिल को स्वस्थ रखने के साथ-साथ इम्यून पावर को भी बूस्ट कर सकता है. इसके सेवन से मौसमी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. यह शरीर में संक्रमण के लक्षणों को कम करता है. 

नशा उतारने में असरदार

चकोतरा शराब का नशा उतारने में फायदेमंद साबित हो सकता है. इसका खट्टापन शराब के नशे को काटता है. अगर नशे में धुत व्यक्ति जल्द होश में लाना है तो इसके काटकर खिला दें. इससे काफी लाभ मिलेगा. 

हिचकी रोकने में फायदेमंद

चकोतरा के सेवन से हिचकी को रोकने में मदद मिल सकती है. इसका खट्टापन हिचकी आने की वजहों पर कंट्रोल करता है, जो हिचकी आने की परेशानी को कम करता है. वहीं अगर आपको उल्टी जैसा महसूस हो रहा है तो चकोतरा के छिलकों और बीजों का सेवन करें. 

Next Story