बजरी लीज धारक के कर्मचारियों को जेसीबी आगे लगाकर रोका, किया हमला, 4 चोटिल, बोलेरो में की तोडफ़ोड़

बजरी लीज धारक के कर्मचारियों को जेसीबी आगे लगाकर रोका, किया हमला, 4 चोटिल, बोलेरो में की तोडफ़ोड़
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में खारी नदी पुलिया पर बजरी लीज धारक के गश्त पर निकले कर्मचारियों को जेसीबी और कार आगे लगाकर रोकने के बाद डेढ़ दर्जन लोगों ने रोकने के बाद सरियों, पाइप व तलवारों से हमला कर बोलेरो में तोडफ़ोड़ कर दी। हमले में चार कर्मचारी चोटिल हो गये। वारदात को लेकर फूलियाकलां पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।   
फूलियाकलां पुलिस ने बीएचएन को बताया कि डाबर कलां, देवली हाल फूलियाकलां निवासी सुरेश पुत्र भंवरलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि मैसर्स आंसुसिंह भाटी शाहपुरा तहसील बजरी लीज धारक नाम की  कंपनी में वह फलाइंग इचार्ज पद पर कार्यरत है। वह अपनी टीम के सदस्य ईश्वर गुर्जर, दुर्गेश गुर्जर, भैरु गुर्जर, संदीप गुर्जर, हनुमान चावला, दिलकुश गुर्जर के साथ गश्त पर निकला। यह गश्ती दल फुलियाकलां के नजदीक खारी नदी पर पहुंचा कि पुलिया पर  भंवर गुर्जर पुत्र गोपाल गुर्जर, जगदीश पुत्र गोपाल गर्जर, परमेश्वर पुत्र गोपाल गुर्जर, दिनेश वैष्णव निवासी खेड़ा हेतम व सांवरा गोदारा, रामराज गोदारा व 15-20 अन्य व्यक्ति व भंवरलाल पुत्र गोपाल गुर्जर निवासी खेडा हेतम ने बीच रास्ते पर एस क्रॉस  व जेसीबी को  खडी कर रखी थी। इन आरोपितों ने एक सलाह होकर परिवादी की टीम पर लोहे के सरियो, लोहे के पाईप व तलवारों से बोलेरा पर हमला कर दिया।  जैसे तैसे परिवादी व टीम सदस्य गाडी से निकलकर अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन आरोपितों  500 मीटर तक उनका पीछा किया व परिवादी के चालक व तीन-चार लोगों के साथ गंभीर मारपीट कर बोलेरो को तोडफ़ोड़ कर बूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 143-341-323-427 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच दीवान सियाराम कर रहे हैं।  

Next Story