हुंडई की कारों पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, हजारों रुपये बचाने का मौका
ऑटो डेस्क। अक्टूबर के महीने में हुंडई अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने इन कारों की खरीद पर ग्राहक अधिकतम 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। इस ऑफर में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस , i20, और Aura जैसे मॉडल्स को शामिल किया गया है। तो चलिए अक्टूबर महीने हुंडई की गाड़ियों पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
हुंडई कोना
अक्टूबर महीने में हुंडई की कारों में सबसे ज्यादा डिस्काउंट कोना (Kona) मॉडल पर मिल रहा है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी खरीद पर आपको 1 लाख रुपये तककैश डिस्काउंट मिल रहा है। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को 3.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये के बीच लाया गया है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
अक्टूबर में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर 18 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। निओस की खरीद पर आपको 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। भारत में यह कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन विकल्प में उपलब्ध है। साथ ही इसमें 1186 से 1,197cc तक का इंजन मिलता है, जो 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 5.43 लाख रुपये हैं।
हुंडई i20
हुंडई i20 के लिए हुंडई जुलाई महीने में कुल 20,000 रूपये की छूट दी जा रही है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलता है। हालांकि, इसमें कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया गया है। इसकी कीमत 7.07 लाख रुपये से 10.99 लाख रूपये तक है। हुंडई i20 के पावरट्रेन की बात करें तो इस ऑल न्यू कार में 1.0 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन, 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है।