अगले सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे ग्रीक पीएम, रायसीना डायलॉग में होंगे मुख्य अतिथि

अगले सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे ग्रीक पीएम, रायसीना डायलॉग में होंगे मुख्य अतिथि
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर ग्रीक प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस 21-22 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। उनसे साथ वरिष्ठ अधिकारी और एक उच्चाधिकार प्राप्त व्यापार प्रतिनिधिमंडल भा शामिल होंगे। पीएम मित्सोटाकिस दिल्ली में नौवें रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता होंगे। एथेंस वापस से पहले वह मुंबई का दौरा भी करेंगे। 

15 साल के अंतराल के बाद ग्रीक के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा होगी। पिछले साल अगस्त में पीएम मोदी ने ग्रीस का दौरा किया था, जहां दोनों देशों के संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया था। 

विदेश मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया, 'पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस के इस दौरे से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत एवं गहरी होने की उम्मीद है।' पीएम मोदी और मित्सोटाकिस द्विपक्षीय बैठक में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी ग्रीक पीएम के सम्मान में दोपहर के भोज का भी आयोजन करेंगे।

Next Story