हरित न्याय अभियान का किया शुभारम्भ
X
By - piyush mundra |18 Aug 2023 2:00 PM GMT
चित्तौड़गढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार हरित न्याय अभियान का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ओमी पुरोहित द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर वृक्षारोपण कर शुभारम्भ किया गया। प्राधिकरण सचिव भानु कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत 18 अगस्त से 18 नवम्बर तीन माह तक पूरे जिले भर में विभिन्न जगहो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात पोधों की अगले तीन वर्ष तक सार संभाल भी की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यालय पर स्थित समस्त पीठासीन अधिकारियों ने उपस्थित रहकर वृक्षारोपण किया।
Next Story