किराना बाजार: शक्कर महंगी, खोपरा गोला सस्ता, हल्दी में लिवाली

किराना बाजार: शक्कर महंगी, खोपरा गोला सस्ता, हल्दी में लिवाली
X

 

इंदौर, । सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत ग्राहकी ऊपर नीचे होती रही। शक्कर में ग्राहकी सुधार से तेजी दर्ज की गई। खोपरा गोला सस्ता बिका वहीं खोपरा बूरा में मांग बढ़त लिए रही। हल्दी में लिवाली साधारण बताई गई। साबूदाना में खरीदी रही।
स्थानीय किराना बाजार में सोमवार को शक्कर 3650 से 3680 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के शनिवार को 3660 से 3700 रुपये बोली गई। शक्कर की दैनिक आवक 06 से 08 गाड़ी की रही। खोपरा गोला 158 से 175 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुलने के बाद शनिवार को 155 से 185 रुपये होकर बिका।

Next Story