दूल्हे राजा वो मेरी है, बारात लेकर आए तो श्मशान बना दूंगा.
हापुड़,। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एकतरफा प्यारा का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने लड़की के घर के बाहर धमकी भरे पोस्टर चस्पा किए हैं। लड़की की दो सप्ताह बाद शादी है। उसने धमकी देते हुए पोस्टर में लिखा है कि कान खोलकर सुन लो दूल्हे राजा, वो सिर्फ मेरी है, बारात लेकर मत आना। नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा, बारात श्मशान बना दूंगा, जिस भाई को दावत के साथ गोली खानी हो वही बारात में आए। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देके जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी।
हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में दूल्हा पक्ष के घर पर ज्वलनशील पदार्थ रखने के बाद फायरिंग करने और घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए जाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
स्वजन ने बाहर आकर देखा तो दीवारों पर पोस्टर लगे मिले। पोस्टर में युवती के मंगेतर के लिए जान से मारने की धमकी लिखी थी। सिरफिरे ने युवती के नाम के साथ लिखा था कि वह सिर्फ उसकी है, उससे शादी की तो जान से मार दूंगा और बरात को श्मशान बना दूंगा।
पीड़ित दूल्हा पक्ष ने बताया है कि युवक और युवती की 15 दिन बाद शादी होने वाली है। शादी को तुड़वाने के लिए आरोपित ने इस घटन को अंजाम दिया। पीड़ित की तहरीर पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई हैसीओ ने बताया कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम को लगा दिया गया है। गांव सहित आस पास के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि शीघ्र ही आरोपित को पकड़ कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।