नामदेव छीपा समाज कासामूहिक विवाह सम्मेलन 23 नवंबर को

नामदेव छीपा समाज कासामूहिक विवाह सम्मेलन 23 नवंबर को
X

 आकोला (रमेश चंद्र डाड)  नामदेव छीपा समाज चोखला समिति बेगूं, मांडलगढ़, थड़ोद, सिंगोली, आकोला, रतनगढ़, तिलस्वा क्षेत्र के समाज जनों की एक बैठक  सिंगोली मध्य प्रदेश में चोखला समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश गंगवाल बेगूं की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में आम चोखला क्षेत्र के समस्त नामदेव छिपा समाज के पंचों द्वारा नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 23 नवंबर 2023 देवउठनी एकादशी के अवसर पर श्री सिंगोली चारभुजा धाम में आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल संपन्न कराए जाने की दिशा में सभी पंचों द्वारा सर्वसम्मति से नामदेव छीपा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर लीलाधर पांड्या, सिंगोली मध्य प्रदेश, उपाध्यक्ष पद पर घीसू लाल सेतुरिया मांडलगढ़, शांतिलाल राईवाल बेगूं, मुकेश पीलिया रतनगढ़, शंभूलाल मरकला आकोला, कैलाश पांड्या सिंगोली मध्य प्रदेश, संगठन मंत्री पद पर महावीर  जगरवाल मांडलगढ़, सत्यनारायण पीलिया बेगूं, कैलाश पीलिया रतनगढ़, धीरज पांड्या सिंगोली म. प्र., भेरूलाल दोसाया अकोला, सचिव पद पर रामकिशन दोसाया मांडलगढ़, सह सचिव पद पर कैलाश बाकलीवाल  बिजोलिया, कोषाध्यक्ष पद पर धनराज चीचोदिया बेगूं, सह कोषाध्यक्ष पद पर जीवन  सेतुरिया मांडलगढ़, प्रचार प्रसार मंत्री पद पर शिव प्रकाश  गोठरवाल बेगूं, प्रेमचंद मरकला थड़ोद, राजकुमार पांड्या सिंगोली म. प्र., शिवनंदन सोपरा रतनगढ़, राधेश्याम तुरंगलिया बेगूं, बाबूलाल तुरंगलिया झांतला, मुकेश पीलिया  तिलस्वा, राहुल पीलिया ताल, राधे श्याम खींची  मांडलगढ़, को नियुक्त किया गया इसके साथ ही संरक्षक मंडल का भी गठन किया गया। बैठक में समाज के विवाह योग्य जोड़ों से प्रतिपक्ष 15151/- लेने का निश्चय किया गया। बैठक में सामूहिक विवाह से संबंधित आवश्यक चर्चा एवं समितियों के गठन को लेकर आम चोखला समाज की बैठक सिंगोली चारभुजा नामदेव छीपा समाज की धर्मशाला में आगामी 20 अगस्त 2023 रविवार को दोपहर 1 बजे से  रखने का निर्णय लिया गया।

Next Story