श्रीनाथजी मंदिर में गैर नृत्य करने उपली ओडन से आई ग्रामीणों की टोलियो, थाली मादल और ढोल की थाप पर खेले गैर
नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधानपीठ श्रीनाथजी हवेली में चैत्र कृष्ण पक्ष रंग पंचमी शनिवार को गैर महोत्सव का आयोजन किया गया। उपली ओडन निवासी हेमंत जोनु पालीवाल ने बताया कि उपली ओडन के ग्रामीणों ने मेवाड़ का पारंपरिक गैर नृत्य रंग पंचमी पर श्रीनाथजी मंदिर के नक्कारखाना और चौपाटी पर किया। उपली ओडन के पारंपरिक गैर नृत्य को देखने के लिए श्रीजी प्रभु के दर्शन करने आए भक्तों की भीड़ लग गई। गैर नृत्य को देख गुजराती वैष्णव रोमांचित हुए। उत्थापन झांकी के दौरान परम्परागत सफेद धोती कुर्ता पहन थाली मादल की धुन पर और ढोल की थाप पर दोनों हाथ लकड़ी के कनियो से गैर नृत्य किया। इसके बाद चौपाटी पर भव्य गैर नृत्य किया गया, जिसमे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक एक घर की तीन पीढ़ी द्वारा एक साथ गैर नृत्य किया ।
बताते चले कि वर्षों पुरानी परंपरानुसार है कि रंग पंचमी के अवसर पर नाथद्वारा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा श्रीनाथजी मंदिर के गोवर्धन पूजा चौक व मंदिर चौक में गेर नृत्य किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना काल में व्यवस्थाओं में बदलाव के चलते अब गैर नृत्य नक्कारखाना मंदिर चौक और चोपाटी पर होता है। उपली ओडन के ग्रामीणों ने ढोल और मादल की थाप पर गैर नृत्य किया। गैर नृत्य करने वालों ने पारंपरिक वेशभूषा पहन रखी थी। इस दौरान भागचंद सुथार, मांगीलाल सुथार, हेमंत तलेसरा, दिलीप तलेसरा, शंकरलाल पालीवाल, मदन पालीवाल, फतेहलाल गमेती, गणेश, लक्ष्मण सेन, उदय लाल, हीरालाल, चंद्रकांत पालीवाल, चेतन सुथार,नवल सिंह, मदन सुथार, रतन गायरी, बाबूलाल गायरी, उदय लाल गायरी, मगन कीर, नारायण कीर, भरत पालीवाल, दिनेश
पालीवाल, दीपक पालीवाल, शुभम पालीवाल, राजेश पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, जगदीश सुथार,कैलाश पालीवाल, कमल पालीवाल, गिरीराज पालीवाल, दीपक पालीवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
उपली ओडन गांव के सर्वसमाज के ग्रामीणों की हुई महापंचायत ; -
गैर नृत्य बाद नाथूवास स्थित एसएमबी महाविद्यालय के खेल ग्राउंड में उपली ओडन गांव के सर्वसमाज के ग्रामीणों की महापंचायत हुई, जिसमे सर्वसमाज के लोग सालभर की गतिविधियों के साथ गांव के विकास और उत्थान की चर्चा की । इस दौरान उपली ओडन गांव के सर्व समाज के पंच पटेल मौजूद रहे