कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर चलाया जाएगा गारंटी कार्ड कैम्पेन
X
By - Bhilwara Halchal |15 Sep 2023 12:53 PM GMT
चित्तौडग़ढ़। आप पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार चंदेल ने बताया कि आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के निर्देशानुसार चित्तौडग़ढ़ जिला मुख्यालय पर अरविन्द केजरीवाल के द्वारा राजस्थान की जनता को आगामी विधानसभा चुनावों के तहत् दी गई गारंटी योजना के सन्दर्भ में केजरीवाल के द्वारा दी गई गारंटियों को जनता तक पहुंचाने के लिए विधानसभा स्तर पर कैम्पेन चलाया जाएगा जिसके लिए विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम रखें जाएंगें।
प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 10 हजार गारंटी कार्ड बांटने का लक्ष्य प्रदेश द्वारा दिया गया है। जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एप भी पार्टी द्वारा दिया जाएगा। इस सन्दर्भ में पदाधिकारियों की एक आवश्यक मीटिंग बैठक रविवार 17 सितम्बर को चित्तौडग़ढ़ जिला कलक्ट्रेट गार्डन में रखी गई है।
Next Story