लाभार्थियों को वितरित किये गारंटी कार्ड

लाभार्थियों को वितरित किये गारंटी कार्ड
X


चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमलिया में आयोजित महंगाई राहत केम्प का अवलोकन करते हुए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने लाभार्थियों को राज्य सरकार के गारंटी कार्ड भी वितरित किए। जाड़ावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को बढ़ती महंगाई से बचाने के लिए महंगाई राहत केम्प आयोजित किए हैं। उन्होंने आमजन से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में पंजीकरण करवाकर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत केम्प के साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांव के संग अभियान भी चलाया जा रहा है। जहां स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्य किए जा रहे हैं। शिविर में एसडीएम रामचंद्र खटीक, सीईओ, तहसीलदार शिव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, रामलाल जाट, गोपाल सिंह, हीरालाल गाडरी, गोपाल मोड,  माधवलाल अहीर, भूरालाल अहीर, कैलाश गाडरी, राधेश्याम शर्मा, लेहरूलाल अहीर, महेश गाडरी, श्रीलाल गुर्जर, विष्णु मेघवाल, शंभूलाल गाडरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
 

Next Story