लाभार्थियों को वितरित किये गारंटी कार्ड

लाभार्थियों को वितरित किये गारंटी कार्ड
X


चितौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सोमवार को अमरपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड व पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में जनहित के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने हेतु महंगाई राहत शिविर राज्य सरकार का एक सकारात्मक प्रयोग है, जो देश में पहली बार मुख्यमंत्री गहलोत ने किया है। उन्होंने कहा कि बचत, राहत, बढत एवं सुशासन को साकार करते हुए राज्य सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है, जो आमजन के लिए मददगार सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इन दस योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसी भी महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इस अवसर पर जिला कलक्टर पोसवाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 5 जून को उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो को उनके बैंक खातों में सीधे अनुदान हस्तांतरण कर राहत प्रदान की गई थी। अब राज्य सरकार लंपी रोग से जिन किसानों के दुधारू पशुओं की मृत्यु हुई उनको 16 जून को लाभान्वित करेगी, जिसके तहत जिले के 635 परिवारों में प्रत्येक को सीधे 40-40 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। कार्यक्रम में एसडीएम रामचंद्र खटीक, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, तहसीलदार विपिन चौधरी, सरपंच देवकन्या धाकड़ सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
 

Next Story