महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को वितरित किये गारंटी कार्ड

महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को वितरित किये गारंटी कार्ड
X


चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी क्षेत्र के खरदेवला गांव मंे आयोजित महंगाई राहत शिविर में डेयरी अध्यक्ष ब्रदीलाल जाट जगपुरा ने अवलोकन कर राज्य सरकार एंव डेयरी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना केे बारे में अवगत कराते हुए लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर डेयरी अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को बढ़ती महंगाई से बचाने के लिए महंगाई राहत केम्प आयोजित किए हैं। उन्होंने आमजन से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाकर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। डेयरी अध्यक्ष ने शिविर के माध्यम से मौजूद लाभार्थियों से कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान परिवार ग्रामीण आजीविका ऋण योजना के तहत ग्रामीणों को कृषि एंव पशुपालन की आवश्यकता हेतु 25 हजार से दो लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण इसका लाभ उठाये। डेयरी अध्यक्ष द्वारा बड़ी सादड़ी क्षेत्र में आयोजित महंगाई राहत शिविरों मंें आने वाले लाभार्थियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिये छाछ वितरण की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष डूंगला श्रीलाल अहीर, हरीश धाकड़, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जणवा, सरपंच प्रकाश डांगी, राजा चौधरी, गोपाल सिंह, ईश्वर धाकड़, दरियाव सिंह, मुरली धाकड़, एवं  ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

Next Story