गुजरात ने शरत और राजस्थान ने कोटियान को टीम में किया शामिल

गुजरात ने शरत और राजस्थान ने कोटियान को टीम में किया शामिल
X

 

नयी दिल्ली  गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज के स्थान पर बी आर शरत को तथा राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा की जगह तनुष कोटियान को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया है।
बी आर शरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और कर्नाटक के लिए खेलते हैं। उन्होंने 28 टी-20 मैच खेलने के साथ ही 20 प्रथम श्रेणी और 43 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। टी-20 में उन्होंने 328 रन बनाए हैं। उन्हें गुजरात ने 20 लाख रूपये के बेस प्राइस पर साइन किया है।

Next Story