गुनीशा, राखी व नवीन पहुँचे क्विज के फाइनल में
X
By - Bhilwara Halchal |28 Sep 2023 1:50 PM GMT
चित्तोडग़ढ। पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के दौरान
आयोजित जूनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता के मौखिक चक्र के मुकाबले गुरुवार को यहाँ आयोजित हुए। इन मुकाबले में जयपुर की गुनीशा शर्मा, अजमेर की राखी सिंगला तथा गंगानगर के नवीन कुमार अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीत कर फाइनल चक्र में पहुँच गए। विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों के लिए पहले चक्र में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमें से चयनित 12 प्रतिभागियों को चार-चार के समूह में बाँटकर उनके लिए मौखिक चक्र के मुकाबले आयोजित किए गए। इन मुकाबले के तीन विजेताओं के बीच शुक्रवार को सुबह 10 बजे फाइनल मुकाबला होगा।
Next Story