गुड़ धड़ाम, अरहर दाल में उबाल

X
By - Bhilwara Halchal |9 Dec 2022 10:36 AM
नयी दिल्ली वैश्विक स्तर पर जिंसों में लगभग टिकाव रहने के बीच आज स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल में टिकाव देखा गया जबकि अरहर दाल में उबाल आ गया। आवक बढने तथा मांग कमजोर पड़ने से गुड़ 200 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया । चीनी में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : इस दौरान पॉम ऑयल, सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर टिके रहे
Next Story