फायरिंग मामले में गुर्जर समाज लामबंद, माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं द्वारा फायरिंग के मामले मंे गुर्जर समाज ने लामबंद होकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही सहित अन्य मांगो को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर मानव श्रंृखला बनाकर प्रदर्शन किया। मंगलावर को शहर के समीपस्थ बोजुंदा क्षेत्र मंे हाईवे पर स्थित रॉयल्टी नाके पर बजरी माफियाओं और गुर्जर समाज के युवकों में विवाद गहरा गया, जिससे मौजूद माफियाओं ने युवकों के साथ मारपीट कर उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें चार युवक घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से एक गंभीर घायल युवक को जयपुर के लिये रेफर किया गया, जिसकी हालात स्थिर बनी हुई है। हालांकि मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही फरार मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। इधर आज गुर्जर समाज ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंच मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगाते हुए जिला प्रशासन से फायरिंग के मुुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर सख्य कार्यवाही की मांग, घायलों को 10-10 लाख का मुआवजा, जिले मंे सभी रॉयल्टी नाकों पर प्रतिबंध के साथ माफियाओं के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा। प्रदर्शन के दौरान समाज के पहलवान कैलाश गुर्जर, कमल, मुकेश, रामचंद्र, भैरूलाल, हरीश, पुरण, नारायण सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बजरी रॉयल्टी को लेकर उपजे विवाद व फायरिंग में 6 आरोपी गिरफ्तार, चार वाहन जप्त
मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित हीरा होटल पर रॉयल्टी नाका कर्मियों व होटल संचालकों के बीच उपजे विवाद, मारपीट व फायरिंग के मामले में सदर थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में तीन बोलेरो सहित चार वाहनों को जप्त किया गया है। मंगलवार शाम हुई फायरिंग की घटना में 5 लोग घायल हुए थे जिसमें से एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवार शाम को बिना रॉयल्टी बजरी परिवहन वालों को सहयोग देने की आशंका में रॉयल्टी नाका कर्मियों का हाईवे पर रिठोला चौराये के पास हीरा होटल के संचालकों से विवाद हुआ। नाकाकर्मियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर होटल पर हमला कर दिया। नाकाकर्मियों ने विवाद बढने पर भुपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मु को मौके पर बुला लिया जिसने आते ही बारह बोर बन्दुक से फायर कर दिया, जिससे चार व्यक्ति फायरिंग से घायल हुये है। घायल डालु गुर्जर की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। शहर के नजदीक हुई फायरिंग की वारदात की गम्भीरता को देखते हुये एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी बुद्धराज टांक के निर्देशन में थानाधिकारी सदर हरेंद्र सिंह सौदा व डीएसटी टीम जाब्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल आरोपियों बराड़ा निवासी करणसिंह पुत्र गोविन्दसिंह राजपुत, बलवन्तसिंह उर्फ बलवीरसिंह पुत्र भगवतसिंह राजपूत, जीवन पुत्र मूलचन्द्र रावत, हाउसिंग बोर्ड कुम्भानगर निवासी मुकेश पुत्र मोहनलाल छीपा, करणीमाता का खेड़ा प्रतापनगर निवासी दिनेश पुत्र रुपलाल कीर व लालजी का खेड़ा निवासी सुखदेव पुत्र किशनलाल गुर्जर को गिरफतार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त तीन बोलेरो व एक जीप को जब्त किया गया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे है। घटना में सम्मिलित वांछित मुख्य आरोपी भूपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मु सहित शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन कर विभिन्न स्थानों पर तलाश के लिये पुलिस को भेजा गया है।
यह था मामला
चित्तौड़ के सदर थाना इलाके में मंगलवार शाम हीरा होटल पर बजरी रॉयल्टी मामले में हुई फायरिंग में पांच युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बोजुंदा के पास एक बजरी टोल नाका है। भीलवाड़ा जिले से एक बजरी से भरा डंपर जिले में पहुंचा। यहां बजरी टोल पर पहुंचने के बाद यह पाया गया कि डंपर ओवरलोडेड है। ड्राइवर के पास जितने की रॉयल्टी बनी थी, उससे ज्यादा बजरी डंपर में भरी हुई थी। इस पर टोल मालिक ने अतिरिक्त चार्ज मांगा इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। टोल मालिक ने डंपर से बजरी वहीं पर खाली करवा दी। यहीं से विवाद शुरू हो गया। आपसी बहस बाजी और झगड़े के बाद डंपर वाले बोजुंदा के पास ही हाईवे पर बने एक होटल पर जाकर बैठ गए। जहां टोल संचालकों की ओर से तीन-चार गाडियां हीरा होटल पर पहुंची, जहां बैठे युवकों के साथ मारपीट कर बारह बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी। इससे होटल पर अफरा-तफरी मच गई। होटल पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए। इसी दौरान कान्या खेड़ी, भीलवाड़ा निवासी राजेश पुत्र रामलाल गुर्जर, गुर्जरों की पीपली निवासी पुष्कर पुत्र रामलाल गुर्जर, बोजुंदा निवासी डालू पुत्र मगना गुर्जर, बोजुंदा निवासी मुकेश पुत्र नंदलाल गुर्जर को गोली लग गई। बताया जा रहा है कि पुष्कर गुर्जर के पेट और सीने में छर्रे लगे हैं। सूचना पर पुलिस घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची। जहां पुष्कर की हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया, जहां से भी उसे जयपुर के लिये रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, उप अधीक्षक बुद्धराज टांक, सदर थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा, कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह राणावत व पुलिस लाइन का जाब्ता मौके पर पहुंचे। इसके अलावा एसडीएम रमेशचंद्र खटीक, तहसीलदार शिव सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। घटना की सूचना मिलने पर आस-पास के गुर्जर समाज के युवक चिकित्सालय पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन पर आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस मौके पर थी फिर भी आरोपी भाग निकले। मौके पर मौजूद रहे पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। सभी युवाओं ने पहले चिकित्सालय में नारेबाजी कर रास्ता रोक लिया। काफी समझाने के बाद सभी युवा बाहर रोड पर आ गए और रोड़ जाम कर दिया। देर रात तक मामला चलता रहा। पुलिस ने समाज जनों से बातचीत कर काफी समझाया और तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ।।
रॉयल्टी चेक नाका पर लगा दी आग
अधिकारियों के समझाने के बाद रोड़ से जाम हटा लिया गया था। लेकिन देर रात फिर से विवाद ने तूल पकड़ा। प्रदर्शनकारियों ने रॉयल्टी टोल नाके में आग लगा दी। रिठौला चौराहे पर एक नाका है जहां बजरी ले जाने वालों की रॉयल्टी चेक की जाती है। आग लगाने से पहले यहां तोड़फोड़ भी की गई।