गुर्जर समुदाय ने मनाई मां पन्नाधाय की 533वीं जयंती
चित्तौड़गढ़। गुर्जर समुदाय द्वारा त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति मां पन्नाधाय की 533वीं जयंती पर पुष्पांजलि समारोह पैनोरमा स्थल माताजी की पांडोली सभा के रूप में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, महंत सुरेशदासजी, सांवरिया मन्दिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, सभापति संदीप शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर महासभा अध्यक्ष कर्नल देवानंद गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई, महासचिव बच्चू सिंह बैंसला, जिलाध्यक्ष कमल गुर्जर मंचासिन रहे। धीरज गुर्जर ने मां पन्नाधाय पैनोरमा के लिए 7 बीघा जमीन एवं 4 करोड रूपए की राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री एवं जाड़ावत का आभार जताते हुए मां पन्नाधाय की तस्वीर भेट कर स्वागत अभिनंदन किया। पहलवान कैलाश सामरी ने कपासन चौराहे का नामकरण मां पन्नाधाय सर्किल के नाम से करने की मांग की जिस पर सभापति शर्मा ने सहमति जताई। जाड़ावत ने गुर्जर समुदाय की राष्ट्र माता की तस्वीर को नमन करते हुए कहा कि शीघ्र ही मां पन्नाधाय पैनोरमा निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा। क्रायकर्म में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, आजाद पालीवाल, राजदीप सिंह राणावत, दिनेश सोनी, लालचंद गुर्जर, गोरिलाल गुर्जर, गणपत, प्रभु, रतन, श्यामलाल, मुकेश, सोहन चौधरी सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला मुख्यालय पर दुर्ग स्थित फतह प्रकाश से विशाल वाहन रैली पन्नाधाय पैनोरमा स्थल माताजी की पांडोली तक निकाली गई। वाहन रेली फतह प्रकाश से शुरू होकर पांडल पोल होते हुए गांधी चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ, सुभाष चौक, गंभारी पुलिया, कलेक्ट्री चौराहा, मीरानगर, अंबेडकर सेतु, कपासन चौराहा होते हुए कार्यक्रम पैनोरमा स्थल माताजी की पांडोली पहुंची। रैली का मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।