विजय सिंह पथिक जयंती एवं राजस्थान गुर्जर महासभा के तत्वाधान में गुर्जर विवाह सम्मेलन संपन्न

विजय सिंह पथिक जयंती एवं राजस्थान गुर्जर महासभा के तत्वाधान में गुर्जर विवाह सम्मेलन संपन्न
X

जयपुर  । राजस्थान गुर्जर महासभा के तत्वाधान में युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रदेश गुर्जर युवा सम्मेलन का उद्घाटन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म थे। सम्मेलन में राजस्थान गुर्जर महासभा की प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कालू लाल गुर्जर ने कहा कि महासभा विदेश के सभी जिलों में कार्य कर रही है। महासभा ने समाज के सामाजिक आर्थिक राजनीतिक विकास के लिए युवाओं का यह सम्मेलन बुलाया है। आज का युवा देश की न्यूज़ है युवाओं को शिक्षित और संस्कृत करना आवश्यक है। महासभा इसके लिए प्रदेश और जिला स्तर पर संस्कार शिविर आयोजित करेगी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि जवाहर बेढ़़म ने कहा भारत राष्ट्रीय कि सांस्कृतिक विरासत वैभव पूर्ण रही है ।आज के युवाओं को इस वैभव में वृद्धि करनी है। महासभा का यह निर्णय महत्वपूर्ण है युवाओं को संस्कारित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना।
सम्मेलन में 6 प्रस्ताव पारित किए गए, महान क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक को भारत रत्न से केंद्र सरकार विभूषित करें। भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट की स्थापना, डीएनटी कमीशन की रिपोर्ट लागू करना, एमबीसी आरक्षण को संरक्षित करना नवी अनुसूची में शामिल करवाना, देश भर में गुर्जरों को दिए जाने वाली आरक्षण की विसंगतियां समाप्त करना, गुर्जरों को एस .टी .के समकक्ष सुविधा प्रदान करना, रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट लागू करना, सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने पारित किया. सम्मेलन में समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। सम्मेलन में युवाओं का महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, प्रहलाद सिंह अवाना, अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवनारायण गुर्जर, आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला, जयपुर महापौर मुनेश गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गार्ड, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कसाना, राजस्थान गो सेवा संघ के अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी जी, महंत मंगलनाथ जी ने भी अपने उद्बोधन में युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए समाज को संगठित करने की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षाविद धीर सिंह गुर्जर, शिक्षा कृषि व पशुपालन के क्षेत्र में अग्रणी भारत सरकार द्वारा सम्मानित सुरेंद्र अवाना को सम्मानित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरव चपराना ने की। राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह चेची ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच मंच का संचालन महासभा प्रदेश मंत्री श्रीमती आंचल अवाना ने किया।

Next Story