सत्यनारायण व्यामशाला में मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व

सत्यनारायण व्यामशाला में मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व
X


चित्तौड़गढ़। भारतीय परंपरा में श्रेष्ठतम पर्व गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्थानीय सत्यनारायण व्यामशाला पर गुरु पूजन का आयोजन किया गया। कुश्ती प्रशिक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु भंवर सिंह चौहान व पहलवान ओम, रतन गुर्जर का सभी पहलवानों ने माल्यार्पण कर व श्रीफल भेंट करके आशीर्वाद लिया। कुश्ती प्रशिक्षक ने भारतीय परंपरा की श्रेष्ठतम देन कुश्ती को जन जन तक पहुंचाने व शरीर के स्वस्थ होने के लाभ बताते हुंए अपने जीवन को कुश्ती में समर्पण की देन बतलाया। कार्यक्रम में कुश्ती प्रदर्शन के साथ अखाड़े व शस्त्र पूजन करवाए गए। इस अवसर पर करण सिंह सांखला, गंभीर सिंह राव, दिलीप सिंह, मनोहर कुमावत, अनिल, विजय, मनीष सोनी, महावीर नागौरी, आंचल नागर, संदीप, घनश्याम सिंह, रमन वैष्णव, मोनू परिहार, सतीश मराठा, जय सिंह, देवीलाल, भारत सिंह, सुनीता धाकड़, राजू टाइसन, आनंद सिंह, लोकेश गुर्जर, मनीष गुर्जर, विशाल गुर्जर, कन्हैया लाल माली, निलेश, मुकेश वाघेला, राजकुमार कुमावत, श्यामदास वैष्णव, दीपक वैष्णव, देवेंद्र गोठवाल, नकुल गांछ, रणवीर सिंह, आशीष माली, खेमराज गुर्जर, ट्विंकल कुमावत, राज कुमार कुमावत, नुकुल आदि पहलवान उपस्थित रहे।
 

Next Story