गुरु जी ने की क्रूरता की हदें; 9 साल के बच्चे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

X
By - Bhilwara Halchal |19 Dec 2022 5:46 PM
बेंगलुरु,। कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल में गेस्ट फैकल्टी द्वारा लोहे की राड से पीटने के बाद अस्पताल में चौथी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पिटाई वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की है। चोटों के कारण दम तोड़ने वाले लड़के की पहचान भरत बराकेरी (Bharat Barakeri) के रूप में हुई है। वह गडग (Gadag) के नरगुंड कस्बे (Nargund town) के पास हदाली गांव (Hadali village) के सरकारी माडल प्राथमिक विद्यालय का नौ वर्षीय छात्र था।आरोपी शिक्षक की पहचान मुट्टू हदाली (Muttu Hadali) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा है कि घटना के बाद से शिक्षक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। आरोपी ने पूछताछ के लिए लड़के की मां गीता बाराकेरी के साथ भी मारपीट की थी।
Next Story