हल्की बूंदाबांदी से करना पड़ा संतोष
X
By - piyush mundra |6 Sep 2023 1:54 PM GMT
चित्तौड़गढ़। शहर में बुधवार को मौसम में आए अचानक बदलाव के फलस्वरूप कुछ देर की हुई बूंदाबांदी से एक बार फिर बारीश की आस जगने लगी है। मानसूनी की बैरूखी के चलते इस बार मानसून का समय सूखा बीत जाने से किसानों की मेहनत की खरीफ की फसल चौपट हो गई तो वही जिले के सभी बांध तालाब खाली पड़े है, जिसके चलते आने वाले समय में पेयजल का संकट खड़ा होने वाला है। इधर बुधवार को हल्की बूंदाबांदी से एक बारगी तो लगा कि संभवतः इंद्रदेव प्रसन्न हुए लेकिन सिर्फ बूंदा बांदी से ही लोगों को संतुष्ट होना पड़ा। इस बार सितम्बर माह में अप्रेल मई की गर्मी का एहसास होने से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सभी को इंद्रदेव के प्रसन्न होने का बेसब्री से इंतजार है।
Next Story