हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम अब 13शनिवार को होगा

हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम अब 13शनिवार को होगा
X

 

चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले से हज यात्रा-2023 पर जाने वाले चयनित हज आवेदकों का यात्रा प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम दिनांक 11.05.20223 के बजाय दिनांक 13.05.2023 शनिवार को मेव समाज का नोहरा, निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़ में प्रातः 9:00 बजे रखा गया

है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि राजस्थान स्टेट हज कमेटी द्वारा उक्त कार्यक्रम तिथि में परिवर्तन किया गया हैं। ज्ञातव्य है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य सरकार से चयनित जिला चित्तौड़गढ़ के सभी हज आवेदकों को हज यात्रा प्रशिक्षण के साथ टीके लगाने का कार्य किया जाएगा। श्री सिद्ध ने सभी आवेदकों से आग्रह किया है कि वे टीकारण एवं प्रशिक्षण हेतु नियत तिथि एवं समय पर पासपोर्ट की फोटो प्रति, एक एक फोटो, नोमिनी के नाम एवं मोबाईल नम्बर की सूचना सहित कार्यक्रम में अपनी उपस्थित सुनिश्चित करें। हज यात्रा प्रशिक्षण जिला हज ट्रेनर गुलाम हुसैन एवं टीम द्वारा दिया जाएगा।

Next Story