स्कूल की बस पलटने से आधा दर्जन बच्चें घायल

स्कूल की बस पलटने से आधा दर्जन बच्चें घायल
X


चित्तौड़गढ़। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही टीम की बस पलटने से लगभग आधा दर्जन छात्र घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार ज़िले के ज्ञान मंदिर विद्यालय बड़वल की टीम मंगलवार सांय बेंगू में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही थी इसी दौरान भदेसर थाना क्षेत्र के पंचदेवला के निकट बस का टायर फटने से बस पलट गई, जिसमें सवार करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर भदेसर थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रों को छुट्टी दे दी। भदेसर थाना के सहायक उपनिरीक्षक दशरथ सिंह ने बताया कि बस में सवार कन्हैया लाल पिता निर्भय सिंह रावत, अनिकेत पिता भगवती लाल जनवा, प्रिंस पिता छोगा गिरी गोस्वामी, नैतिक पिता रोशन लाल मेघवाल व हिम्मत गायरी को चोटे आई जिन्हे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बस में दो दर्जन छात्र-छात्राएं सवार थे। जो की बेगू में चल रही खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे।
 

Next Story