फैक्ट्री जा रहे आधा दर्जन लोगों को बीच राह रोककर किया हमला, सभी चोटिल, दो अस्पताल में भर्ती

फैक्ट्री जा रहे आधा दर्जन लोगों को बीच राह रोककर किया हमला, सभी चोटिल, दो अस्पताल में भर्ती
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। वैन में सवार होकर कंचन फैक्ट्री (टोंक वाली) में मजदूरी करने जा रहे आधा दर्जन लोगों को रिलायंस फैक्ट्री के पास एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने रोककर हमला कर दिया। हमले में सभी छह लोग चोटिल हो गये। इनमें से दो को ज्यादा चोट आने से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मांडल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस ने बताया कि परिवादी  बजरंग पुत्र जगदीश कुमावत निवासी अमरपुरा, फुलियाकंला ने रिपोर्ट दी कि वह, प्रहलाद पुत्र गणेश कुमावत, मीठू पुत्र रामचन्द्र कुमावत श्रीनगर, चन्द्र प्रकाश पुत्र भंवर कुमावत, रामकिशन पुत्र गंगाराम कुमावत निवासी बास्टा, उंकार पुत्र सीताराम कुमावत  अमरपुरा, रोडुमल पुत्र धन्ना कुमावत निवासी चारमील, दौलतपुरा सभी वैन से कंचन फैक्ट्री (टोंक वाली) मे मजदुरी करने जा रहे थे । रात करीब ८ बजे  रिलायंस फेक्ट्री के पास आरोपित नारायण पुत्र जोधा गुर्जर, कैलाश पुत्र जोधा गुर्जर निवासी रिछडा, कैलाश पुत्र नारायण गुर्जर निवासी चमनपुरा, नारायण पुत्र भैरु गुर्जर निवासी कोली खेडा व १०-१२ अन्य व्यक्ति अकारण ही जान से मारने की नियत से  गाडी के आडे फिर गए तथा वैन के गेट खोलकर सभी को बाहर खींचकर  लाठियो, पाइपो व सरियो से हमला कर दिया । हमले में परिवादी व उसके सभी साथी चोटिल हो गये। प्रहलाद व चंद्रप्रकाश के हाथ, सिर व पैरों में चोटें आई। इसके चलते दोनों मौके पर ही बेहौश हो गये। रोड़ पर लोगों के एकत्रित होने से हमलावर भाग गये। प्रहलाद व चंद्र प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, जिसकी जांच एएसआई चिरागअली कर रहे हैं।  

Next Story