जमीन विवाद को लेकर हमले में आधा दर्जन लोग घायल
चितौड़गढ़। भदेसर थाना क्षेत्र के सुरजगढ गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को सुरजगढ गांव के घर में छोटुलाल उर्फ नारायण लाल नायक, केशु नायक, बद्रीलाल, मुन्ना, लालाराम निवासी करेड़िया, दिनेश साधु, कान सिंह, पोखर खटीक निवासी चिकारड़ा, रतन गायरी निवासी दौलतपुरा 8-10 हमलावर जानलेवा हमले की नियत से घुसकर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें गणपत सिंह, नटवर ंिसह, गोविंद सिंह, चरण सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, महिपाल सिंह सहित अन्य लोग चोटिल हो गये, जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहंा उनका उपचार जारी है। हमलावरों के मौके से फरार होने के दौरान गांव वालों ने पकड़ कर उनसे हथियार छीनकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर आराोपियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की मांग की।