खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल

खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल
X


चितौड़गढ़। कोतवाली थानांतर्गत जमीन विवाद को लेकर बुधवार को एराल गांव में हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार एराल गांव के एक परिवार के लोगों के बीच लम्बे अर्से से जमीन विवाद चला रहा है, जिसके चलते बुधवार सवेरे नानालाल पिता हिरालाल सैन गांव के बीच खेत पर लगे पेड़ से गिरे आम को लेने की बात पर सत्यानारायण, लादूलाल व शम्भुलाल ने नानालाल पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिस पर बीच बचाव करने आये गोवर्धन सैन, सत्यनारायण व पप्पू सैन के साथ मारपीट कर दी। जिसके चलते दोनों पक्षांे में आपस में हुई मारपीट मंे आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच परस्पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 
 

Next Story