हमास ने इजराइल में कई मासूमों को किया किडनैप, झकझोर कर देने वाला वीडियो आया सामने

इस्राइल-हमास युद्ध में अबतक 3000 से भी ज्यादा की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को इस्राइल में हमास के हमले के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो चुकी है। हमास आतंकियों पर इस्राइली महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया है। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें हमास के आतंकियों को इस्राइली बच्चों की देखरेख करते हुए देखा गया है।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कई लोगों को सेना की वर्दी में देखा गया हैं, हालांकि उनके चेहरों को धुंधला कर दिया गया है। वीडियो में एक घर दिखाया गया है, जहां पांच साल से भी छोटे बच्चों को बंधक बनाकर रखा गया है। हमास के तंकी इन्हीं बच्चो को अपने गोद में लेकर घूमते हुए दिखे। वे आपक में अरबी में बात कर रहे थे।
हमास आतंकियों द्वारा छोटे बच्चों का अपहरण करने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसकी निंदा की है। उन्होंने हमास के इस हरकत को गंभीर युद्ध अपराध करार दिया है। इस्राइल ने गाजा पट्टी पर सैकड़ों फ्लायर्स गिराए, उन्होंने वहां के लोगों को जल्द निकले के लिए कहा।
