ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक क्रिकेट प्रतियोगिता में हमीरगढ़ टीम विजेता

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक क्रिकेट प्रतियोगिता में हमीरगढ़ टीम विजेता
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक क्रिकेट खेल प्रतियोगिता मैं 44 रनों से हमीरगढ़ टीम विजेता रही ! फाइनल मैच पालड़ी व हमीरगढ़ की बीच खेला गया ! जहां बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शकों की भीड़ रही ! जहाँ 44 रनों से हमीरगढ़ टीम विजय घोषित हुई ! जिसके बाद मैदान में ही नृत्य करते हुए टीम प्रभारी व खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया! 

कप्तान कपील घावरी ने बताया की राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक की कुल 38  टीमों ने भाग लिया। जिसमे फ़ाइनल नया समेलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में मैच पालड़ी व हमीरगढ़ के बीच खेला गया ! जिसमे पालड़ी ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी !हमीरगढ़ ने 8 ओवर के मैच में 84 रनो की शानदार पारी खेली वही व मनीष सुथार ने 40 रन,1 विकिट व कुलदीप जोशी ने 2 ओवर में 3 विकिट लिए,ओर 44 रनो से हमीरगढ़ क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की! टीम में मोहित कुमार,आर्यन व्यास, विनय कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार, बिट्टू, रोहित आशुतोष देवेंद्र सिंह टीम के खिलाडी व 

उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षिका सीखा पाठक व कीरो की झोपड़ियां विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जगदीश टेलर टीम प्रभारी रहे ! इन्होने कहा कि प्रतियोगिताएं विकास का आधार है। खेल से शरीर का संपूर्ण विकास होता है व समूह में कार्य कर नेतृत्व करने की योग्यता का विकास होता है। युवाओं को शिक्षा के साथ खेल से भी जुड़ना चाहिए। खेल आपसी भाईचारे को बढ़ावा देती है। इधर जीत की सूचना कस्बे में पहुंची ओर ग्रामीणों ने व्यक्तिगत स्वरूप व सोशल मीडिया के जरिए टीम के कप्तान व खिलाड़ियों को ग्रामीणों ने शुभकामनाएं और बधाई दी!जानकारी अनुसार हमीरगढ़ क्रिकेट टीम राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी!

Next Story