पेयजल आपूर्ति के लिए 16 गांव में लगेंगे हैंडपंप
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के एससी एसटी बाहुल्य के 16 गांव में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की पहल पर पेयजल समस्या के समाधान के लिए हैंडपंप खनन होंगे, जिससे गर्मी के मौसम में इन गांव में भीषण पेयजल संकट की समस्या से राहत मिलेगी। इन हैंडपंप के खनन के लिए अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृति जारी कर दी गई है हैंडपंप खनन का कार्य जयशंकर बोरिंग कंपनी द्वारा किया जाएगा। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत द्वारा एससी एसटी बाहुल्य के इन ग्रामों पेयजल समस्या के निराकरण के लिए हैंडपंप स्वीकृति के लिए प्रयास किए गए थे।
इसी क्रम में विभाग द्वारा स्वीकृति जारी होने एवं कार्य देश जारी होने के बाद 16 गांव में हैंडपंप खनन का कार्य शुरू हो जाएगा तथा शीघ्र हैंडपंप चालू हो जायेगे सभी स्थानों पर खनन कार्य पूर्ण होने के उपरान्त पाईप डालने की कार्रवाई की जाएगी । जिन गांव में हैंडपंप खनन की स्वीकृति नहीं हुए हैं वहां शीघ्र ही हैंडपंप खनन की स्वीकृति के प्रयास किए जायेगे। स्वीकृत किए गांवों में हैडपंप खनन के लिए स्थान को चिन्हित कर लिया गया हैं जिसमे ओडुंद महादेवजी के पास मेन रोड, पांचली भील बस्ती, अरनियापंथ गांव में, दलुंमंगरी, गिलुंड जोयडा बावजी मीणा का झोपडा, मायरा निमडा माताजी, विजयपुर नई आबादी भील बस्ती, गढ़वाडा भील बस्ती, बड़ोदिया भील बस्ती, सादी सीताराम जाट के पास, नारेला वार्ड संख्या 3 अहीर मोहल्ला, सावा पूर्बिया समाज के श्मशान के पास, सहनवा रामदेवजी मंदिर, रोलाहेड़ा सगस बावजी नई आबादी , रूपपुरा भील बस्ती, बावड़ी खेड़ा बेरवा बस्ती, चतरपूरा गांव में हेडपंप लगाने के कार्यदेश जारी किए गए है।