श्रीमद् भागवत गीता के श्लोकों से गुंज उठा हनुमान मंदिर
X
By - piyush mundra |3 March 2023 5:57 PM IST
चित्तौड़गढ़। शम्भुपुरा स्थित हनुमान मंदिर में पिछले तीन दिनों से श्री कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान द्वारा संचालित वेद विद्यालय के 31 बटुकों द्वारा किए जा रहे श्रीमद् भागवत गीता के मूल पाठ के श्लोकों से स्थानीय हनुमान मंदिर गुंजता रहा। ग्रामवासियों के अनुसार यह प्रथम अवसर था जब गांव की वयोवृद्ध आत्मिय भाव की प्रतिमूर्तियशोदा देवी के बैकुण्ठ वास के उपलक्ष्य में मून्दड़ा परिवार द्वारा दिवंगत आत्मा की चिरशांति एवं मुक्ति की कामना के साथ किए गए अनुष्ठान की सभी लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ग्रामीणों के अनुसार वेदपाठी बटुकों द्वारा वैदिक विधान के अनुसार किया गया। यह वैदिक अनुष्ठान कई लोगों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। ़
Next Story