जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत कि आवश्यकता - राठौड़ 

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत कि आवश्यकता - राठौड़ 
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आमेट में वार्षिक उत्सव 2024 "अभ्युदय" एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हुआ संपन्न: -स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आमेट में वार्षिक उत्सव 2024 "अभ्युदय" एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महोदय   सुरेंद्र सिंह जी राठौड़ विशिष्ठ अतिथि   शंकर लाल   वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य, रमन   कंसारा ,सुनील जी गांधी,राधेश्याम  खटीक रहे। अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि महोदय  सुरेंद्र सिंह जी राठौड़ द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ते हुए कहा गया की जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत की आवश्यकता होती है साथ ही साथ जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर है उनको आर्थिक मदद का आश्वासन दिया, विद्यालय में चल रही खेल ग्राउंड की कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने खेल ग्राउंड को बनाने तथा विद्यार्थियों की पार्किंग के लिए टीन सेड को बनवाने की घोषणा की गई। उन्होंने शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किए जाने की प्रशंसा की साथ ही साथ मॉडल स्कूल में शिक्षकों की जो कमी चल रही है उसके लिए जल्द से जल्द इंटरव्यू करवाने का आश्वासन दिया गया तथा आने वाले समय में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी ऐसा उन्होंने आश्वासन दिया l कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य  निलेश कुमार खटीक द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों के नैतिकता और चरित्रता धारण करने की बात कही साथ ही साथ हाथ में मोबाइल की जगह पुस्तक रख पढ़ाई करने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम के अंत में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गईl कार्यक्रम में अभिभावकगण विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बाबु लाल बैरवा ने किया

Next Story