हर्ष गुजराल की कॉमेडी पर गुदगुदाएं दर्शक

हर्ष गुजराल की कॉमेडी पर गुदगुदाएं दर्शक
X


चित्तौड़गढ़। इंटरनेशनल ट्रस्ट राउंड टेबल इंडिया की चित्तौड़ विक्टर राउंड टेबल की ओर से शहर के निजी होटल में कॉमेडी शो का आयोजन किया गया, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल द्वारा कॉमेडी की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई, जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया। गुजराल ने जिंदगी के फलसफा से लेकर देश के हालात, राजनीति के साथ ही बेरोजगारों पर कटाक्ष करते हुए लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। उन्होंने वकील, शादी की लाइफ, पर लोगो को जमकर हंसाया। इसके बाद राउंड टेबल इंडिया संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में देश भर में कराए जा रहे कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। संस्था सदस्य ऋषभ सिसोदिया ने बताया कि संस्था द्वारा किए गये कार्यक्रम से प्राप्त राशि दिव्यांग बच्चो के लिए शास्त्री नगर में बनाये जा रहे स्कूल में खर्च होगी, यह दिव्यांग बच्चो के लिए ज़िले का पहला स्कूल होगा। कार्यक्रम में चेयरमैन रौनक़ जैन, अनुज ईनाणी, विनीत जैन, दीपक पगारिया, हर्ष हेड़ा, वैभव जैन, अनिकेत झँवर आदि मौजूद रहे।
 

Next Story