झाड़ जंखाड़ के बीच आनन फानन में स्थापित कर दी ऑपन जिम

झाड़ जंखाड़ के बीच आनन फानन में स्थापित कर दी ऑपन जिम
X


चित्तौड़गढ़। खेल एंव युवा मामलात द्वारा शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लोगों की पहुंच से दूर झाड़ जंखाड़ के बीच आनन फानन में ओपन जिम के उपकरण लगा दिये गये। ओपन जिम की योजना तो काफी समय पूर्व ही बना ली गई थी लेकिन स्टेडियम में आचार सहिता से पूर्व इसकी स्थापना के लिये गलत स्थान का चयन कर सीमेंट के फाउंडेशन बना दिये गये, जिसके बाद गुरूवार रात्रि को आनन फानन में निर्धारित कंपनी द्वारा आधा दर्जन उपकरण जिम के नाम पर लगाकर इतिश्री कर ली गई। जिस स्थान पर यह उपकरण लगाये गये है, उसके चारों ओर कंटीली झाड़िया व वृक्ष मौजूद है, तथा यह स्थान जिम की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। कार्यवाहक जिला खेलकूद अधिकारी रामरतन ने बताया कि स्टेडियम में अन्य कोई स्थान नहीं होने से मुख्य द्वार से स्टेडियम में जाने वाले मार्ग पर दाई ओर उपकरण लगाये गये है, जहां आने वाले समय में सफाई कर उपयोगी बनाने का प्रयास किया जायेगा।
 

Next Story