कहर! अडानी ग्रुप ने FPO के बाद बॉन्ड से भी किया किनारा

कहर! अडानी ग्रुप ने FPO के बाद बॉन्ड से भी किया किनारा
X

नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) की हालत खस्ता हो गई है। ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का FPO वापस लेने के बाद बॉन्ड प्लान भी कैंसल कर दिया है। कंपनी ने इसके जरिए 10 अरब रुपये (12.2 करोड़ डॉलर) जुटाने की योजना बनाई थी। कंपनी पहली बार बॉन्ड्स की पब्लिक सेल करने जा रही थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस प्लान को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में 70 फीसदी तक गिरावट आई है और उसका मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से ज्यादा घट गया है।अडानी एंटरप्राइजेज ने बॉन्ड जारी करने के लिए Edelweiss Financial Services Ltd., AK Capital, JM Financial और Trust Capital के साथ मिलकर काम कर रही थी लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ग्रुप के शेयरों में हाल में आई गिरावट के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। अडानी ग्रुप ने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को भी वापस लेने का फैसला किया था। हालांकि यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था लेकिन ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने खुद एक बयान जारी कर इसका कारण बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने नैतिकता के आधार पर इसे वापस लिया है।

Next Story