पत्नी को गला दबाकर मार डाला, 30 हजार रुपये खर्च करने से था नाराज

पत्नी को गला दबाकर मार डाला, 30 हजार रुपये खर्च करने से था नाराज
X

जयपुर में एक पति ने 30 हजार रुपये और दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने आठ महीने की गर्भवती पत्नी को गला दबाकर मार डाला। घटना शहर के खो नागोरियां थाना इलाके के साइना कॉलोनी की है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। घटना के बाद फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।  

पुलिस के अनुसार मृतका गुलशन और अजहर का निकाह फरवरी 2022 में हुआ था। अजहर ने कुछ महीने पहले गुलशन को 30000  रुपये रखने के लिए दिए थे। धीरे-धीरे उसने वे रुपये खर्च कर दिए, आरोपी पति अजहर ने उससे रुपये मांग तो वह आनाकानी करने लगी। बाद में उसने अजहर को बताया कि वह रुपये खर्च हो गए हैं। इसी बात पर दोनों में विवाद हो हुआ और मारपीट भी हो गई। शुक्रवार के आठ महीने की गुलशन सो रही थी, इस दौरान आरोपी अजहर ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 

इधर, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और फरार हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि मृतका के भाई ने अजहर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि अजहर दहेज के लिए गुलशन को परेशान करता था। आए दिन उसके साथ मारपीट भी करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

Next Story