स्वास्थ्य जांच व निःशुल्क दवा वितरण

X
By - Bhilwara Halchal |28 Feb 2024 11:13 AM
भीलवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र काशीपुरी व आंगनबाड़ी सहयोगिनियों के सयुक्त तत्वाधान में माता सावित्री बाई फुले सर्किल महिला आश्रम माली खेड़ा चौराहे पर स्वास्थ्य ,सुगर जांच व निःशुल्क शुल्क दवा वितरण का शिविर लगाया गया जिसमें डॉ यशवंत सुवालका ने 100 से अधिक लोगो की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें खासी ,जुकाम,बुखार,दर्द आदि की दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई।
शिविर में आशा सहयोगिनी मंजू शर्मा,ललिता भाटी,पुष्पा गुर्जर सहित पार्षद प्रतिनिधि विजय शेखावत,ओबीसी मोर्चा मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार माली,रामचन्द्र खोतानी, महिला मंडल सदस्य देवकी माली सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे,क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
Next Story