संस्था प्लान इंडिया द्वारा पसुन्द में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई स्वास्थ्य की जानकारी

संस्था प्लान इंडिया द्वारा पसुन्द में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई स्वास्थ्य की जानकारी
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)संस्था प्लान इंडिया द्वारा पसुन्द ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया। संस्था प्लान इंडिया के  कम्युनिटी हेल्थ वर्कर मीना पालीवाल ने बताया कि प्लान इंडिया सेल्फ केयर प्रॉजेक्ट टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा आमजन को स्वास्थ्य को लेकर घर में साफ सफाई रखने एवं डायरिया व निमोनिया से बचाव के लिए उनके लक्षण एवं उपचार बताया गया। वहीं आमजन को शोच के बाद व खाना खाने से पहले हाथों की अच्छी तरह से सफाई करवाने की अपील की गई ओर डायरिया रोग से बचाव के लिए ओआरएस का घोल व जिंक गोली आदि इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। इस दौरान सरपंच अयन जोशी, वार्ड पंच कैलाश गुर्जर, एएनएम   ओमना, प्लान इंडिया सेल्फ केअर प्रोजेक्ट मैनेजर  सुरेंद्रनाथ नायक, ब्लॉक ऑफिसर  राहुल शाकद्वीपीय, रतन गोयल व कम्युनिटी हेल्थ वर्कर,   मीना पालीवाल, आशा सहयोगिनी व कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्तिथ रहे ।

 

Next Story