राष्ट्रीय पोषण माह के तहत नर्सिंग विद्यार्थियों को दी स्वास्थ्य जानकारी
X
By - Bhilwara Halchal |15 Sept 2022 4:55 PM IST
भीलवाड़ा । सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है इसके लिए गुरूवार को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय पोषण मिशन की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संतुलित आहार के माध्यम से हम बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। गर्भवती महिलाओं एवं 5 साल तक के छोटे बच्चों एवं 5 से 18 साल तक के बच्चों को एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को आयरन टेबलेट और सिरप बच्चों को खिलाई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अक्टूबर माह में डायरिया कंट्रोल पखवाड़ा भी मनाया जाएगा। डायरिया कंट्रोल के लिए ओ.आर.एस. और हाथ धोने के तरीके बताए। इस दौरान कॉलेज के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
Next Story