गाजा के दक्षिणी भाग में इजरायल की भीषण बमबारी, 756 की मौत, मरने वालों में 344 बच्चे

X
By - Bhilwara Halchal |25 Oct 2023 11:51 PM IST
यरुशलम। इजरायली वायुसेना ने बीती रात और बुधवार सुबह गाजा पट्टी के दक्षिणी भाग में भीषण बमबारी कर सैकड़ों लोगों को मार डाला। यह वह भाग है जहां इजरायली सेना ने उत्तरी भाग के करीब दस लाख लोगों को जाने के लिए कहा था, क्योंकि उत्तरी भाग में उसे कार्रवाई करनी है।
बीते 24 घंटे की बमबारी में गाजा पट्टी में कुल 756 लोग मारे गए हैं, जो सात अक्टूबर से जारी युद्ध में एक दिन में मारे गए लोगों की सर्वाधिक संख्या है। मारे गए लोगों में 344 बच्चे हैं। 18 दिन के युद्ध में इजरायली बमबारी में गाजा के कुल 6,546 लोग मारे गए हैं। इजरायल के ताजा हवाई हमलों में गाजा के उत्तर से दक्षिण में पहुंचे फलस्तीनी बड़ी संख्या में मारे गए हैं, क्योंकि वे ही खुले में और असुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं।
Next Story
