कार व तेल टैंकर की जोरदार भिड़ंत, बच्चे समेत 6 की मौत

कार व तेल टैंकर की जोरदार भिड़ंत, बच्चे समेत 6 की मौत
X

संगरूर। सुनाम मैहलां रोड पर बुधवार मध्यरात्रि उपरांत तेल टैंकर की हुई टक्कर में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। सुनाम से सभी व्यक्ति एक मारुति कार में मालेरकोटला माथा टेंकने के लिए गए थे तथा वापस आते हुए सुनाम के समीप हादसा का शिकार हो गए।

मृतकों में एक 5 वर्षीय बच्चा भी मौजूद था। तीन मृत्यु को सिविल अस्पताल सुनाम तथा तीन के शव सिविल अस्पताल संगरूर भेजे गए हैं।

Next Story