तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि फसलों को भारी नुकसान

तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि फसलों को भारी नुकसान
X

बनेड़ा । शाहपुरा जिलें के बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के डाबला घरटा निंबाहेड़ा कलां में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि फसलों को भारी नुकसान हुआ। शुक्रवार को दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और क्षेत्र में शाम को कई जगह बूंदा-बांदी शुरू हो गई थी। सरपंच प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि‍ क्षेत्र के डाबला और घरटा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हुई और कुछ देर ओलावृष्टि हुई जिससे खेतों में पानी भर गया। इस पानी से खेतों में फसलों में नुकसान हुआ है। इसी तरह बल्दरखा सरपंच श्याम लाल शर्मा ने बताया कि शाम को बल्दरखा झांतल डगांस निंबाहेड़ा कलां सरपंच भेरूलाल बैरवा ने बताया कि मौसम की इस मार से किसानों का हौसला टूट गया है। यह तो फसल घर आने का समय है राम किसानों से इस तरह रूठेगा हमने सपने मे भी नहीं सोचा था अब किसानों का आसरा राज है। इसी दौरान मेंघरास उपरेड़ा बामणिया लाम्बा बैसकलाई मुंशी कोडलाई सहित आस-पास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही बनेड़ा में भी बूंदाबांदी हुई है। किसानों ने कहां कि राम तो रूठ गया अब तो राज से ही उम्मीद है।

Next Story