जम्मू संभाग में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कश्मीर के कई हिस्सों में बदला मिजाज

जम्मू संभाग में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कश्मीर के कई हिस्सों में बदला मिजाज
X

जम्मू में शनिवार सुबह से ही तपिश का अहसास हुआ। यहां दिन का तापमान 39 डिग्री रहा। दोहपर बाद संभाग के पहाड़ी इलाकों में बादल छाने शुरू हो गए। इसके बाद बारिश शुरू हो गई जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर समेत अन्य इलाकों में बारिश हुई। जम्मू में शनिवार सुबह से ही तपिश का अहसास हुआ। यहां दिन का तापमान 39 डिग्री रहा। दोहपर बाद संभाग के पहाड़ी इलाकों में बादल छाने शुरू हो गए। इसके बाद बारिश शुरू हो गई।जम्मू में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष मानसून अपने तय समय से एक हफ्ता देरी से जम्मू कश्मीर में दस्तक देगा। 30 जून से 7 जुलाई के बीच मानसून के आने की उम्मीद है  मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस का कहना है कि जम्मू में अभी गर्मी और बढ़ेगी। 

 

चार महीनों तक नहीं दिखीं गर्मी

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष फरवरी माह से ही गर्मी का अहसास होने लगा था। लेकिन इस वर्ष अभी तक राहत है। मई महीने में सिर्फ 4 दिन तापमान 40 डिग्री तक रहा, जबकि पिछले वर्ष मई महीने में पूरा महीना तापमान 40 और इसके ऊपर रहा। इस बार जून का पहला सप्ताह भी बारिश और 35 डिग्री के आसपास ही रहा है।

Next Story