12 राज्यों में भारी बारिश, पर्वतों पर हिमपात, सक्रिय होंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ, गरज चमक, आंधी का अलर्ट
अगले 2 सप्ताह में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले मैदान इलाके में भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं 17 मार्च से लेकर 22 मार्च तक क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू होगा। वही 9 से 15 मार्च के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 राज्यों में मौसम प्रभावित होने वाले हैं जबकि कई राज्यों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज आंधी चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। पर्वतों पर बर्फबारी शुरू होगी जबकि पूर्वी राज्यों में भी बारिश और गरज चमक की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में 18 मार्च तक भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान में को फिर से मौसम बदलने वाला है। कई जगह पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज ठंडी हवा चलेगी। जिसके मौसम सुहावना बना रहेगा। वही भारी बारिश की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। आकाशीय बिजली से लोगों को हानि पहुंच सकती है। राजस्थान के 10 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी कई क्षेत्रों में पड़ सकता है।अजमेर कोटा उदयपुर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्यप्रदेश के उमरिया अनूपपुर सीधी शहडोल सिंगरौली और बालाघाट में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं इन जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। नईगढ़ी ब्योहारी और सतना में बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं इन में एक बार फिर से बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।