दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
X
By - Bhilwara Halchal |2 Aug 2023 6:21 PM IST
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार दोपहर को बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली से सटे नोएडा और गायिचाबाद में बारिश हो रही है। वहीं, जुलाई माह में दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी में जुलाई महीने में मानसून की 75 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है।
सामान्य तौर पर जुलाई में 209.7 मिमी बारिश होती है, जबकि माह के अंत तक 384.6 मिमी बारिश हो चुकी है। अमूमन पूरे मानसून सीजन में 486.3 मिमी बारिश होती है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में दिल्ली में अच्छी बारिश हुई है। मानसून सीजन में 23-24 अगस्त तक रुक-रुक के बारिश होती रहती है।
Next Story