दिल्ली- में तेज बारिश, जल भराव ,मौसम हुआ सर्द
X
By - Bhilwara Halchal |4 April 2023 2:33 AM GMT
नईदिल्ली ।
दिल्ली में मंगलवार तड़के गरज चमक के साथ हुई जोरदार बारिश के चलते मौसम सर्द हो गया ओर कई जगह जल भराव होने से लोगो को परेशानियां उठानी पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर का मौसम पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने तेवर बदल रहा है। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। दोपहर तक धूप खिलने से जहां लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, वहीं शाम होते-होते एक बार फिर मौसम बदल गया ,इससे पहले मौसम विभाग ने अप्रैल महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ होने की संभावना जताई थी। बारिश के असर के चलते ऐसा हुआ भी। साथ ही कहा था कि चार अप्रैल तक अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री के बीच बना रहेगा। अमूमन एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होता है।
Next Story